आईटीआई में चल रही pidlite लाइट कंपनी की चार दिवसीय वर्कशॉप का आज भव्य प्रदर्शनी के द्वारा समापन
आईटीआई में चल रही pidlite लाइट कंपनी की चार दिवसीय वर्कशॉप का आज भव्य प्रदर्शनी के द्वारा समापन किया गया
जिसमें छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के आर्टिकल्स बनाकर लगाएं आईटीआई में शिक्षिका रचना सक्सेना द्वारा यह कार्यशाला करवाई जा रही थी जिसमें ड्रेस मेकिंग की क्लास में प्रदर्शनी लगाई गई प्रदर्शनी में आईटीआई शिक्षिका ममता मैडम फोरमैन रामसूरत सर का विशेष सहयोग रहा छात्राओं ने बहुत बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया छात्राओं को कंपनी की तरफ से एक सर्टिफिकेट प्रदान किया गया जिसे पाकर छात्राएं बेहद खुश थी और सामान बहुत अच्छे से बनाया गया था