भारतीय आर्मी का यह ऐतिहासिक टैंक
भारतीय आर्मी का यह ऐतिहासिक टैंक दादरा और नगर हवेली के दमन किले में खड़ा यह T-55 टैंक इण्डियन आर्मी का है
इसने 1971 के युद्ध में पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए थे।इसने पाकिस्तान के 58 टैंकों को तैश-नैश कर दिया था। ऐसे बहादुर टैंक के पास खड़े होकर खुद भी थोड़ा जोश भर आया। सैल्यूट। टैंक के साथ खड़े हैं मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा और कल्पना सक्सेना।
बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !