अभी भी मौक़ा हैं सरकारी बैंक से तगड़ा ब्याज पाने का SBI ने 7.9% ब्याज वाला सर्वोत्तम FD का समय बढ़ाया.
भारतीय स्टेट बैंक ने अपने “WECARE” वरिष्ठ नागरिकों के सावधि जमा कार्यक्रम को 30 जून, 2023 तक बढ़ा दिया है। यह कार्यक्रम मई 2020 में शुरू किया गया था और वरिष्ठ नागरिकों की आय की रक्षा के लिए सावधि जमा पर अतिरिक्त ब्याज प्रदान करता है। वरिष्ठ नागरिकों के साथ अपने जुड़ाव पर बैंक को गर्व है।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन