बारात से लौट रहे ट्रैक्टर ने ढाया कहर एक किशोर की रौंदने से मौत दूसरा घायल।
दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रैक्टर ने कस्बे में कई स्थानों पर मारी टक्कर के बाद पुलिस ने किया ग्रिफ्तार।
खेतासराय जौनपुर 13 मई
खेतासराय (जौनपुर) स्तानीय कस्बे में बाराकलाँ मोड़ पर सोमवार की सुबह बारात से दहेज का सामान लाद कर लौट रहे ट्रैक्टर ने सड़क के किनारे नाली के पार खड़े किशोर को नाली तोड़ते हुए रौंद दिया जिससे एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरा बुरी तरह घायल हो गया अन्य लड़कों ने किसी तरह अपनी जान बचाई दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर लेकर भाग रहे चालक ने नगर के अन्य स्थानों पर भी टक्कर मारी कई लोग बाल बार बच्चे जिससे कस्बे में अफरा तफरी मच गई सूचना पाकर ट्रैक्टर का पीछा करते हुए पुलिस ने मुख्य चौराहे पर चालक को ट्रैक्टर सहित ग्रिफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार नगर के सालारगंज वार्ड निवासी रियाज़ अहमद का 13 वर्षीय पुत्र अरमान व पप्पू का 10 वर्षीय पुत्र रहबर अन्य मोहल्ले के लड़कों के साथ बाराँकलाँ मोड़ के सामने सड़क किनारे नगर पंचायत की नाली के उसपार खड़े होकर बातें कर रहे थे तभी गोधना गांव से बारात से दहेज के सामान लेकर वापिस हो रहे ट्रैक्टर ने बारा मोड़ से मुख्य मार्ग पर जौनपुर की तरफ जाने के लिए सडक पर तेज गति से आया ट्रैक्टर मोड़ते हुए गति अनियंत्रित होगया जिससे सड़क किनारे नाली को तोड़ते हुए खड़े युवको को रौंद दिए जिससे 13 वर्षीय अरमान की मौके पर ही मौत होगई तथा दूसरा 9 वर्षीय रहबर बुरी तरह घायल होगया तथा अन्य लड़कों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई घायल किशोर को नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया दुर्घटना के मौका देख ट्रैक्टर लेकर चालक फरार होगया भागते समय कस्बे में अन्य स्थानों पर भी टक्कर मारी जिसको पुलिस ने चौराहे पर ग्रिफ्तार कर लिया जिससे क्षुब्द होकर आक्रोशित ग्रामीणों ने भारी संख्या में जौनपुर शाहगंज मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया लगभग आधे घण्टे तक जाम की स्तिथि रही सूचना पाकर मय फोर्स पहुंचे प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने स्तिथि को काबू नियंत्रण में कर लिया किसी तरह समझा बुझा कर मामले को शांत कराया लगभग 30 मिनट बाद सुचारू रूप से आवागमन चालू हुआ तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायल रहबर के पिता मो0 दानिश की तहरीर पर मुकदमा कायम कर के चालक को हिरासत में लेलिया है।