लॉक डाउन में लगातार 25 तारीख से ज़रूरतमंदों के लिए भोजन वितरण करने का कार्य !
लॉक डाउन में लगातार 25 तारीख से ज़रूरतमंदों के लिए भोजन वितरण करने का कार्य शास्त्री नगर कमेटी द्वारा किया जा रहा है !
आज उसी मुहिम में महिला मोर्चा अध्यक्ष हिंदू सेठी जी के सहयोग से महिला मोर्चा की टीम इस पुनीत कार्य में हाथ बंटाने के लिए महामंत्री नंदा अग्रवाल जी शकुंतला सक्सेना जी गीता सिंह जी आ गई लगातार इस कार्य में सहयोग देने वाले राकेश गंगवार जी जीके अग्रवाल जी ए के मिश्रा जी अशोक अग्रवाल जी गोपाल गंगवार जी पवन यादव जी विशाल श्रीवास्तव नवदीप राजा विपुल अग्रवाल जी एवं नामित पार्षद श्रीमती पूनम गौतम पत्नी शशिकांत गौतम