धौरा टांडा में लॉकडाउन का जनता दे रही पूरा समर्थन !
कस्बा धौरा टांडा थाना भोजीपुरा जनपद बरेली/. पिछले शनिवार से जारी लॉकडाउन का जनता पूरी तरह से समर्थन कर रही है
भीड़ भाड़ वाले इलाके पूरी तरह से सुनसान दिखाई दे रहे हैं बाजार व mukddam की दुकानों से लेकर कस्बे के अन मार्गों की भी दुकानें बंद हैं
आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी समय अवधि में ही खुल रही है लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व मास्क लगाए दिखाई दे रहे हैं नगर पंचायत अध्यक्ष श्री istkar ahmad भाजपा नेता श्री nazim उल हसन सपा नेता श्री तनवीर उल इस्लाम समाजसेवी युवा नेता tarik नियाजी भाजपा नेता बृजेश कुमार गुप्ता पूर्व मंडल अध्यक्ष पंडित सूरज पाल शर्मा कस्बे के चिकित्सक डॉ तंजीम सिराज मोहम्मद चांद फलक मोहम्मद अमजद anna सभासद मोहम्मद tahir युवा नेता मोहम्मद farhan noor faisal malik मोहम्मद sahil आदि ने क्षेत्रवासियों से इस कोरोना महामारी से बचने के लिए लॉक डाउन का पालन उचित दूरी तथा ज़रूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है
धौरा टांडा पुलिस चौकी प्रभारी एसआई श्री कुलदीप कुमार में स्टाफ के पूरी मुस्तैदी से कस्बे में गस्त कर लोगों से घर में ही रहने की अपील कर रहे हैं और आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर जाने को कह रहे हैं.
बरेली से अर्शी ख़ान की रिपोर्ट !