महात्मा गांधी जी की 150वीं स्वर्ण जयंती पर स्वच्छता संबंधी जो कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं
महात्मा गांधी जी की 150वीं स्वर्ण जयंती पर स्वच्छता संबंधी जो कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं
उसी क्रम में आज दिनांक 10 अगस्त 2019 को वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी महिला महाविद्यालय की स्वयंसेवी छात्रा अपनी कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनु महाजन के साथ सरस्वती शिशु मंदिर जगतपुर पहुंची वहां स्कूल के बच्चों व वहां के समस्त स्टाफ के साथ विभिन्न कार्यक्रम किए सर्वप्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत स्वयं सजे वसुंधरा सवार दे के साथ बच्चों को स्वच्छता के प्रति उत्साहित किया इसके बाद राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम बच्चों ने बहुत उत्साह के साथ गाया इसके पास के पश्चात डॉ अनु महाजन सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई और अंत में राष्ट्रगान गाया गया इसके बाद स्वयंसेवी छात्राओं व सरस्वती विद्या मंदिर की बच्चों व स्टाफ के साथ स्वच्छता संबंधी एक विशाल रैली निकाली गई… हम सब का एक ही सपना स्वच्छ और सुंदर देश हो अपना,आओ फिर बदलाव करें देश का कोना कोना साफ करें ,सबको यह बतलाना है देश को स्वच्छ बनाना है ,बापू का एक ही सपना स्वच्छ और सुंदर हो भारत अपना ,देश का स्वाभिमान लौट आओ ,आओ अपने देश को स्वच्छ बनाओ,
नारों के साथ एक विशाल रैली निकाली इसके पश्चात स्वयंसेवी छात्राओं ने जोकि पिछले 15 दिनों से जगतपुर बस्ती में स्वच्छता अभियान चला रही है ..लोगों को वहां के लोगों को डस्टबिन बांट रही हैं ,नुक्कड़ नाटक कर रही हैं ,स्वच्छता संबंधी गीत गा रही हैं और हर तरीके से बस्ती वालों को जागरूक करने की कोशिश कर रही हैं ,इसके साथ साथ नगर निगम व अधिकारियों का जो भी सहयोग प्राप्त हो रहा है वह बस्ती वासियों तक भी पहुंचाया जा रहा है ,बस्ती में जगह जगह जो कूड़े के ढेर लगे हुए थे उन्हें भी हटाया गया अतः छात्राओं ने बस्ती वासियों से बातचीत की उनसे पूछा कि क्या उनके द्वारा किया गया छोटा सा प्रयास किया उन्हें कुछ लाभ दे पाया, उनके द्वारा स्वच्छता की ज्योत जलाई गई है क्या वह उसमें सफल हुई ,बस्ती वालों ने अपनी अपनी राय दी और कार्यक्रम अधिकारियों व छात्राओं द्वारा किए गए कार्यों की सराहना भी की! डॉ अनु महाजन ने बताया की कहा कि हमें उम्मीद है कि हमारा द्वारा किया गया यह छोटा सा प्रयास ना सिर्फ बस्ती वासियों को स्वच्छता के लिए जागरूक करेगा बल्कि हमारी स्वयंसेवी छात्राओं ने भी इस से बहुत कुछ सीखा वह अनुभव किया है जो उन्हें प्रेरणा देगा कि उन्हें स्वयं अपने आसपास के वातावरण को कैसे स्वच्छ रख कर एक सुंदर भारत का निर्माण करना है ऐसी हमारी उम्मीद है! इस समस्त कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर के श्रीमान श्रीमती श्री राजन जी संजीव राजेंद्र जी सत्य प्रकाश जी जसवंत जी गोविंद पाराशर जी श्रीमती रेखा श्रीमती वंदना श्रीमती मेनका वाह निशा कुसुम सोनम लावण्या शीतल इत्यादि छात्राएं मौजूद रहे