पंजाबी महासभा महिला युवा इकाई द्वारा ड्राइव इन चहल पहल में होली का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बरेली (अशोक गुप्ता )- आज पंजाबी महासभा महिला युवा इकाई द्वारा ड्राइव इन चहल पहल में होली का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्राकृतिक तरीके से फूलो से होली खेली गई तथा अन्य रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस मौके पर अध्यक्ष नेहा साहनी, महामंत्री नीतू सेठी, कोषाध्यक्ष आरती पुरी के साथ अन्य सदस्य कमलप्रीत, पुनीत, सोनिका,भावना,मोना,मनकोमल,अपर्णा आदि उपस्थित रहे।