खानकाहे नियाजिया से निकला मोहर्रम का जुलूस।
खानकाहे नियाजिया से निकला मोहर्रम का जुलूस।
मोहर्रम की 6 तारीख को खानकाहे नियाजिया से मोहर्रम का जुलूस निकाला गया जो खानकाहे नियाजिया से शुरू होकर होकर कई मोहल्लों के बीच से निकला जुलूस की परचम कुसाई कर रहे शब्बू मियां नियाज़ी ने कहा कि हर साल ये जुलूस तय समय पर इमाम हसन हुसैन की याद को ताज़ा करने के लिए निकाला जाता है।इस जुलूस में हिन्दू -मुस्लिम सभी धर्मों के लोग शिरकत करते हैं।जुलूस में हरे कपड़े पहन कर इमाम हुसैन को चाहने बालों ने भारी संख्या में शिरकत की।