Sitapurकारी मोहम्मद रईस का भतीजा नाम मो. बिलाल पिता सहाबुद्दीन चिखड़ी धंधार कबरियपुरवा का रहने वाला
Lko-कारी मोहम्मद रईस का भतीजा नाम मो. बिलाल पिता सहाबुद्दीन चिखड़ी धंधार कबरियपुरवा का रहने वाला मजरा छतौनी थाना रामपुर मथुरा तहसील महमूदाबाद जिला सीतापुर बातरीख 04.9.2021 बरोज शनिचर को कैरेट में सेब लेकर साईकिल से घर से निकला था
शाम तक ना आने पर घर वालों ने काफी खोज की इलाके में खोज करने पर सिरकुंडा गांव से यह पता चला की दो मोटरसाइकिल पर चार लोग थे एक मोटरसाइकिल पर लड़के को बिठा लिया दूसरी मोटर साइकिल पर साइकिल को रख लिया फिर आगे खोज करने पर पता चला कि कन्नापुर होते हुए लेकर गए हैं कुछ आदमियों और औरतों से पता चला उसके आगे लौह लडवा के रास्ते से लेकर पूरब की तरफ ले के गए गिटनेप करने वाले चार लोग हैं अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली अन्यथा आप से निवेदन है कि हमारी इस एप्लीकेशन को सारे आला अधिकारी तक भेजने की कृपा करें आप की महान कृपा होगी बच्चे की जानकारी किसी भी व्यक्ति को मिल रही है तो इस नंबर पर संपर्क करके 9695230580.9956055210.9198739757.6388776901. सूचना दें आप की महान कृपा होगी
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !