लखनऊ थाना हसनगंज क्षेत्र से लापता बच्चे को अलीगंज में चलने वाली पॉलिगान ने 2 घण्टे में किया सकुशल बरामद।
लखनऊ थाना हसनगंज क्षेत्र से लापता बच्चे को अलीगंज में चलने वाली पॉलिगान ने 2 घण्टे में किया सकुशल बरामद।

डीसीपी नार्थ शालिनी के आदेश पर इंस्पेक्टर अलीगंज फ़रीद अहमद की तत्परता से बच्चे को सकुशल किया गया बरामद।
CP लखनऊ सुजीत पांडेय द्वारा बनाई गई पॉलिगान व्यवस्था ने किया एक और सराहनीय कार्य।
पॉलिगान पर तैनात कांस्टेबल गजेंद्र सिंह को CP लखनऊ ने दिया 2500 रुपए का इनाम।
बच्चे को पाकर परिवार वालो के चेहरे पर खिली मुस्कान और दिया कमिश्नरेट पुलिस को धन्यवाद।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ