धौरा अड्डे पर नगर पंचायत द्वारा जलने वाली लाइट लगभग एक माह से खराब
नगर पंचायत धौरा टांडा कार्यालय में कई बार अध्यक्ष जी से कहा कि धौरा अड्डे पर नगर पंचायत द्वारा जलने वाली लाइट लगभग एक माह से खराब पड़ी हैं इनको सही करा दो ताकि आमजन को परेशानी ना हो और रात्रि में लोग आराम से रास्तों से निकल सकें
मगर वहां से केवल आश्वासन ही आश्वासन मिले काम नहीं हुआ जो कि बड़ा चिंता का विषय है जब एक जनप्रतिनिधि क्या यह आलम है तो आम जनता क्या होता होगा सोचनीय विषय.
मोहम्मद फरहान नूर युवा सपा नेता व वार्ड नंबर 6 सभासद प्रतिनिधि धौरा टांडा जिला बरेली
बरेली से अर्शी ख़ान की रिपोर्ट !