आग लग जाने से झुलस गई युवती ,परिजन सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ डाक्टरो उसे मृत घोषित कर दिया
फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव रसूला इस्लाम नगर में कल रात्रि लगभग बारह बजे पन्द्रह वर्षीय सितारा की रात में आग लग जाने के कारण गंभीर रूप से झुलस गई
परिजन आपने निजी वाहन से बरेली सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे वहां पर डाक्टरो उसे मृत घोषित कर दिया मौके वारदात पहुंचे मीरगंज सीओ रामानंद राय थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी एवं बरेली से पहुंची फोरेंसिक टीम ने मौका मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू कर दी मृतक के परिजनों एवं मां नुकरेज वानो ने बताया हमारी सबसे छोटी बेटी सितारा रात में चारपाई पर सो रही थी रात में प्यास लगने पर वह गिलास लेने उठी उसी बीच में मिट्टी के डिब्बी गिर गई जिस कारण उसके आग लग गई आग लगने पर परिजनों ने उसे बुझाया सितारा अपने चार बहनों में सबसे छोटी थी उसके पिता मशीद की कई वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है आग लगने की खबर की सुनकर ग्रामीण लोग की काफी भीड़ जमा हो गई मौत की खबर सुनते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई