माह-ए-रमज़ान का चांद नज़र आया, सुन्नी मरकज़ दरगाह आला हज़रत से हुआ ऐलान, पहला रोज़ा 03 अप्रैल से ।
बरेली (मोहम्मद शीराज़ ख़ान) – आज 29 शाबान को मुकद्दस माह-ए-रमज़ान का चाँद नज़र आया। दरगाह आला हज़रत स्थित मरकज़ी दारुल इफ्ता की रुयते हिलाल कमेटी से दरगाह ताजुश्शरिया के सज्जादानशीन काज़ी-ए-हिन्दुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रज़ा खाँ कादरी (असजद मियां) के माजून (अनुमति प्राप्त) मुफ्ती नाजिम अली कादरी ने एलान किया है
बरोज़ इतवार 03 अप्रैल को पेहला रोज़ा होगा। जमात रज़ा के प्रवक्ता समरान खान ने रमज़ान शरीफ़ की मुबारकबाद देते हुए बताया कि आज बतारीख 02 अप्रैल मुताबिक 29 शाबान 1443हि0 बरोज़ रविवार (हफ्ता) बाद नमाज़े मगरिब मरकज़ी दारुल इफ्ता की रुयते हिलाल कमेटी की ओर से रमजानुल मुबारक का चाँद देखने का एहतेमाम किया गया था मतला (आसमान) साफ होने पर चाँद नज़र आया।
काजी-ए-हिन्दुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रज़ा खाँ कादरी और जमात रज़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मिया ने लोगो को रमज़ान शरीफ की मुबराकबाद दी ।