सावधान राजधानी में टप्पेबाजों का गैंग सक्रिय
थाना अमीनाबाद क्षेत्र से टप्पेबाजों ने टप्पेबाजी कर मनोरमा शुक्ला व संध्या शुक्ला नाम की महिला से जेवरात व नगदी लेकर हुए फरार
मनोरमा शुक्ला अपनी बहू संध्या शुक्ला व पोती समृद्धि शुक्ला के साथ अमीनाबाद मार्केट के गड़बड़झाला आई थी खरीदारी करने टप्पेबाज गैंग ने मनोरमा शुक्ला व संध्या शुक्ला से कान की बाली और कान का टॉप गले का मंगलसूत्र व नगदी ₹3000 लेकर हुए फरार दिनदहाड़े ऐसी टप्पे बाजी की घटना से पीड़ित महिला पहुंची अमीनाबाद थाना थाने पर दी घटना की पूरी जानकारी जिसके बाद अमीनाबाद टप्पेबाजों की तलाश में जुटी साथ ही अमीनाबाद पुलिस द्वारा पीड़ित महिला को उसके घर तक पहुंचाया गया
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !