उत्तरकाशी में दिखा माँ गंगा का रोद्र रूप , कई घर, होटल बहे चारो तरफ तबाही ही तबाही
उत्तराखंड:
उत्तरकाशी हादसे के बाद मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों से नदी और नालों से उचित दूरी बनाने की अपील की है. उत्तरकाशी हादसे में कई लोग मलबे में दबे हुए हैं, उन्हें बचाने के लिए सेना और जिला प्रशासन की टीमें लगी हुई हैं. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए बाढ़ की भी चेतावनी जारी की है. लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश में तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है.
उत्तराखंड में मानसूनी बारिश आफत बनी हुई हैं. पहाड़ से लेकर मैदान तक हो रही बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. उत्तरकाशी में बादल फटने से कई लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं, एक गांव पूरी तरह से पानी के साथ आए मलबे में दब गया. राहत बचाव में काम में सेना, NDRD और SDRF टीमें जुटी हुई हैं. अब मौसम विभाग ने अब प्रदेश के कई जिलों के लिए भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों से इस दौरान उचित सावधानियां बरतने की भी अपील की है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि खीर गंगा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में कहीं बादल फटने के बाद यह विनाशकारी बाढ़ आई है. उत्तरकाशी के जिला मजिस्ट्रेट प्रशांत आर्य ने बताया कि शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं हर्षिल से सेना की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है.
हर्षिल के पास स्थित धराली इलाके में मंगलवार सुबह बादल फट गया। इस घटना में एक गांव बह गया और कई निवासी लापता हो गए हैं. अचानक जल स्तर बढ़ने के बाद स्थानीय बाजार क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नुकसान की सूचना मिली है, जिसके बाद पुलिस, अग्निशमन विभाग, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), और भारतीय सेना ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है.