बरेली ससुर पर लगाया हलाला का आरोप
शबीना के हलाला मसले पर पहले जांच होनी चाहिए थी फिर मुक़दमा दर्ज। वो महिला कह रही है मेरा ससुर से हलाला कराया गया। हलाला करने के लिये पहले निकाह करना पड़ता है। जब निकाह हुआ तो कौन काज़ी था गवाह और वकील कौन थे। अभी तक कोई सामने नही आया। शबाना का कहना है 2011 में ससुर से हलाला कराया गया तब से ये कहा थी। ससुर से निकाह ही जायज़ नहीं। फिर हलाला कैसे हो गया और ये 7 साल तक किया करती रही। कहती है नशे के इंजेक्शन लगाए गए। क्या उसका नशा अब उतरा है। इस मामले में राजनीति की जा रही है। पूरे प्रकरण की जांच हो जो भी दोषी हो उस पर कार्यवाही होनी चाहिए।