लापरवाही की हद हो गई, बस खराब हुई तो फुटपाथ पर सुला दिया सैकड़ों बच्चों को
पटना : सीएम बिहार दर्शन योजना के तहत मोतिहारी से सरकारी स्कूल के बच्चे पटना घूमने आए थे। दिन भर घूमने के बाद जब घर जाने की बारी आई तो उस दौरान ही बस खराब हो गया। बस खराब होने के बाद बच्चों को जू के गेट के बाहर ही फुटपाठ पर सुला दिया गया।
100 से अधिक बच्चे आए थे भ्रमण पर
बताया जा रहा है कि बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी जिले से बच्चे बस से आए थे। इनके साथ शिक्षक भी थे। फिर भी बच्चों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया गया। जिस एरिया में बच्चों को सड़क पर सुलाया गया था। वह एरिया वीवीआईपी भी है। लेकिन इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया।