बाराबंकी के जिलाधिकारी ने धान कटाई के मौसम में पलारी ना जलाने के संदर्भ में कहा
जनपद बाराबंकी के ज़िलाधिकारी डॉक्टर आदर्श सिंह धान कटाई के मौसम में पलारी ना जलाने के संदर्भ में किसानों से अनुरोध करते हुए ,नियमों का हवाला दिया l श्री आदर्श सिंह क्या कहा सुनते हैं
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !