स्वयं को क्राइम ब्रांच व एसटीएफ का अधिकारी बताकर थाना चौक क्षेत्र में चेकिगं के नाम पर टप्पेबाजी करने वाले दो नफर शातिर अभियुक्तों को क्राइम टीम ने किया गिरफ्तार ।‼️
अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी गोपाल चौधरी व सहायक पुलिस आयुक्त चौक आई.पी. सिंह के कुशल निर्देशन में गठित की गई

पुलिस क्राइम टीम उ0नि0 शिवबहादुर सिंह, उ0नि0 जगतपाल सिंह, हे0का0 रामनिवास शुक्ला, हे0का0 मृत्युजंय प्रसाद, का0 विनय सिंह द्वारा ईरानी गैंग के अभियुक्त 1.कासिम जोजो जाफरी पुत्र स्वर्गीय जोजो जाफरी निवासी संजय नगर डेरा हमीदिया रोड भोपाल 2. रहमतुल्लाह पुत्र सैफुल्लाह निवासी खान कंपाउंड मोमिनपुरा शांति नगर जनपद ठाणे महाराष्ट्र को थाना क्षेत्र शान्तिनगर जनपद भिमण्डी महाराष्ट्र से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ईरानी गैंग पूरे भारत में घूम घूम कर स्वयं को क्राइम ब्रांच व एसटीएफ कर्मी बताकर टप्पेबाजी करता है जिसने चौक क्षेत्र में दिंनाक 18.9.2020 व 20.9.2020 को अलग अलग दो व्यापारियों के साथ टप्पेबाजी कर भोपाल के रास्ते भिमण्डी भाग गये थे । गिरफ्तारी के दौरान उक्त अभियुक्तों के पास से दो लाख रुपये नगद बरामद हुआ ।उपरोक्त अभियुक्तों को भिवण्डी महाराष्ट्र में माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमाण्ड लेकर लखनऊ लाया गया तथा विधिक कार्यवाई कर जेल भेजा गया ।
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !