कांग्रेस ने किसानो की समस्याओ को लेकर माननीय केंद्रीय मंत्री श्री संतोष गंगवार जी को संबोधित ज्ञापन सौंपा !
ज्ञापन से पूर्व ज़िला काग्रेस कमेटी के शाहमत गंज चौराहा स्थित ज़िला कार्यालय पर सैकड़ों की तादात में कांग्रेस जान जब केंद्रीय मंत्री श्री संतोष गंगवार के आवास की ओर जुलूस के रूप में निकले तो बारादरी कोतवाली एवं सीओ के नेतृत्व में भारी पुलिस बल का ने कांग्रेस जनों को रोका !
ज़िला अध्यक्ष मिर्ज़ा अशफ़ाक़ सक़लैनी से धक्का-मुक्की करते हुए रोकने का प्रयास किया एवं धारा 144 का हवाला देते हुए सिर्फ 12 लोगों को जाने की अनुमति दी लेकिन कांग्रेस जनों ने सीओ एवं कोतवाल से तीखी नोकझोंक हुई और उसके बाद कांग्रेस जन केंद्रीय मंत्री के आवास की ओर चल दिये बाकी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ज़िला कार्यालय पर पुलिस ने रोक दिया ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव चौधरी असलम मियां ने कहा आज उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि लोगों के अंदर भय का वातावरण है उसके बाद भी भा जा पा के बड़े नेता चुप्पी साधे हैं । कड़कड़ाती ठंड में किसान सड़कों पर है और उसके बाद भी केंद्र की भाजपा सरकार चुप्पी साधे बैठी है ।
उपस्थित कांग्रेस जनों में ज़िला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, ज़िला महासचिव ज़िया उर रहमान, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हाजी इस्लाम बब्बू , ज़िला कोषाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट, डा मेहंदी हसन , राजेंद्र सागर, साहिब सिंह, ज़िला सचिव पाकीजा खान, मोहम्मद हसन , सभासद चुनाव हुसैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी जन उपस्थित रहे !
बरेली से मोहम्मद शीराज़ खान की रिपोर्ट !