मुख्यमंत्री ने कोविड-19 से बचाव तथा उपचार की व्यवस्था को निरन्तर सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए
अधिक संक्रमण दर वाले जनपदों में कोविड-19 से बचाव तथा
उपचार की व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए: मुख्यमंत्री
जनपद लखनऊ और मेरठ पर विशेष ध्यान देकर इन
जिलों की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश
के0जी0एम0यू0, लखनऊ की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जाए

मुख्य सचिव कार्यालय तथा मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जनपद स्तर
पर कोविड चिकित्सालय तथा इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर
में प्रतिदिन होने वालीं बैठकों की स्थिति की समीक्षा की जाए
पूरे प्रदेश में आई0सी0यू0 बेड्स की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए
कोविड-19 की मेडिकल टेस्टिंग का कार्य पूरी क्षमता से
संचालित करते हुए इसे बढ़ाने का प्रयास किया जाए
विभिन्न प्रचार माध्यमों सहित पब्लिक एड्रेस सिस्टम का व्यापक उपयोग
करते हुए आमजन को कोविड-19 से बचाव की जानकारी दी जाए,
लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जाए
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !