जरूरतमंद गरीब व असहाय लोगो के बीच कम्बल का वितरण किया गया।
समस्तीपुर:- समस्तीपुर प्रखंड के जितवारपुर चौक पर स्थित पंचायत भवन परिसर में जितवारपुर सेवा सदन के बैनर तले लगभग 100 जरूरतमंद गरीब व असहाय लोगो के बीच कम्बल वितरित किया गया।
जिसका अध्यक्षता जितवारपुर सेवा समिति के अध्यक्ष रामस्वार्थ राय, संचालन रामाश्रय राय ने किया। राकेश विषय प्रवेश व स्वागत सम्बोधन किया। डाo रामनारायण राय तथा धन्यवाद् ज्ञापन, अवकाश प्राप्त प्राचार्य राजकुमार राय राजेश ने किया।
इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष दुर्गेश राय ने कहा की मानव सेवा ही सच्ची सेवा है। जितवारपुर सेवा समिति द्वारा लगातार मानव कल्याण व सेवा भावना से लगातार किये जा रहे कार्यो की प्रंशसा राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने की। उन्होंने कहा की जितवारपुर सेवा समिति ने एक आदर्श प्रस्तुत कर मानवता व सेवा भावना की एक नई मिशाल पेश की हैं। उनके आदर्श युवाओ के लिए प्रेरणादायक व अनुकरणीय हैं।मौके पर डाo रामनारायण राय, रामप्रीत दास, प्रोफेसर दिनेश्वर यादव , विशेश्वर राय, राजकुमार राय राजेश, जगदीश राय, मनोज कुमार राय, प्रेम कुमार राय आदि मौजूद थे।