अखिल भारतीय प्रदर्शनी बस यात्रा अभियान अनेक राज्यों के शहरों से होते हुए 29 मई को पहुँचेगी बरेली
बरेली । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के युवा प्रभाग द्वारा ‘ ‘ मेरा भारत स्वर्णिम भारत ‘ ‘ के अन्तर्गत अखिल भारतीय प्रदर्शनी बस यात्रा अभियान जो अनेक राज्यों गुजरात , आन्द्र – प्रदेश , तेलंगाना , केरल , कर्नाटक , तमिलनाडू , उड़ीसा , बिहार एवं उत्तर प्रदेश के अनेक शहरों वाराणसी , प्रयागराज से होते हुये 29 मई को नाथ नगरी बरेली में पहुँच रही है …
आयोजन कर्ताओ ने प्रेस वार्ता में बताया इस उपलक्ष्य में नगर में एक शान्ति यात्रा का आयोजन 29 मई को किया जा रहा है । यह यात्रा सायं 4 . 30 बजे ब्रह्माकुमारी बरेली के चौपला सेवा केन्द्र से प्रारम्भ होकर सायं 5 . 30 बजे आई0एम0ए0 हॉल बरेली में पहुँचेगी , जिसमें एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है …इस यात्रा का उद्देश्यः है राजयोग द्वारा युवाओं को आध्यात्मिक मूल्यों एवं चरित्र निर्माण के लिए प्रोत्साहित करना एव स्वच्छ – स्वस्थ भारत के लिये लोगों की सक्रिय भूमिका को बढ़ावा देना । नकारात्मकता से सकारात्मक परिवर्तन के लिये युवा प्रतिनिधि बनें , उसके लिये युवाओं को प्रेरित करना । युवाओं को तनावमुक्त जीवन सिखाना है इस आयोजन में नगर के प्रमुख अधिकारी एवं गणमान्य नागरिकों को विशेष रूप से आमन्त्रित किया गया है ।