पोस्टमार्टम हाउस पर एसी बॉक्स खराब , पोस्टमार्टम पर मृतको के परिवार से लिये जाते है 2 हजार रुपये
बरेली अवामी खिदमात कमेटी कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष शाकिर यार खान नूरी के नेतृव में सी एम ओ डॉक्टर विनीत कुमार शुक्ल को ज्ञापन
और मांग की पोस्टमार्टम हाउस के ए सी बॉक्स जिसमें डैड बौडी रखी जाती है वह लगभग दो महीने से ख़राब पड़े हैं इनको ठीक कराने का आदेश करें इसके ख़राब होने से परेशानी बहुत बड़ी हुई है आवामी ख़िदमात कमेटी लावारिस डैड बॉडी का कफ़न दफ़न करती है और लावारिस डैड बौडी को 72 घन्टे के बाद कफन दफ़न करा जाता है और 72 घन्टे में डैड बौडी पूरी तरह से सड़ जाती है और उसकी शिनाख्त नहीं हो पाती है कि वह हिन्दू या मुस्लिम और डैड बौडी से बहुत बदबू आती है वहाँ के कर्मचारी डैड बौडी को निकाल कर भी नहीं देते हैं डैड बौडी को खुद ही बाहर निकालना पड़ता है जिससे कई बार कमेटी के सदस्यों को करंट लग चुका है और वह लोग अवैध वसूली के चक्कर में पड़े रहते हैं जो पैसे देगा उसी का काम होगा और लावारिस डैड बौडी को हाथ भी नहीं लगाना चाहते हैं और डैड बौडी की हालत बहुत ख़राब हो जाती है बौडी में कीड़े पड़ जाते हैं जिससे बीमार होने का ख़तरा बना रहता है !अवामी खिदमात कमेटी ने पोस्टमार्टम हाउस की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है