थाना भुता ने किया शीशम के पेड़ चोरी का खुलासा,3 चोर गिरफ्तार !

थाना भूता पुलिस ने शीशम के पेड़ चोरी करने वाले गिरोह का परदा फाश किया है

३१ दिसंबर की रात को रजपुरा नवादा के खेत से चोरों ने १० शीशम के पेड़ करके चोरी कर लिए थे जिसकी रिपोर्ट थाना भुता में दर्ज की गई !थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह राणा के नेतृव में टीम रात में चेकिंग के दौरान ३ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया ! वो टाटा मैजिक में शीशम के पेड़ काट कर ले जा रहे थे ! पकड़े गए अभियुक्त महेंद्र शर्मा ,राज कुमार,धर्मेंद्र है ! पुलिस पार्टी में थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह राणा के साथ दरोगा अनिल कुमार नरेंद्र सिंह,शरद कुमार मौजूद रहे।