लखनऊ के बालागंज स्थित डैडी कूल बेकरी पर ठाकुरगंज पुलिस मेहरबान*
जहाँ एक तरफ उत्तरप्रदेश के मुखिया व आलाधिकारी लगातार प्रयास में लगे हैं कोरोना जैसी घातक महामारी से जनता को बचाने के लिए वहीँ दूसरी तरफ किस तरह से लॉकडाउन में 11 बजे रात तक बेकरी को खोलकर प्रशासन को चुनौती दे रही डैडी कूल बेकरी !

स्थानीय लोगों के मुताबिक बीते दिनों पुलिस ने कालाबाजारी की सूचना पर डैडी कूल बेकरी पर मारा था छापा
छापा पड़ने के बाद भी नहीं हो रहा लॉक डाउन का पालन
लॉकडाउन के नियमों का उंलघन कर धड़ल्ले से चल रही डैडी कूल बेकरी
लाल मस्जिद के पास डैडी कूल बेकरी पर सटर डाउन कर बेचा जा देर रात तक सामान
*सवाल इस बात का है कि क्या लॉक डाउन के नियम सिर्फ गली मोहल्ले की दुकानदारों के लिए हैं य रसूखदारो पर पुलिस मेहरबान बनी हुई है* *
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ