जमुई:तेज रफ्तार ने ढाया कहर,चली गई तीन लोगों की जान,दो दर्जन से अधिक लोग घायल

jamui@#

चकाई:-शुक्रवार की अहले सुबह चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर बिशनपुर गांव के समीप एक तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित 407 वाहन ने विपरीत दिशा से आ रही ट्रक के आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई।इस टक्कर में 407 वाहन पर सवार तीन लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।जबकि दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए।घटना स्थल पर पहुँची पुलिस व स्थानिए लोगों के द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर में भर्ती कराया।घायलों में कई मासूम बच्चे,महिलाएं व पुरुष शामिल हैं।जहाँ एक बच्ची सहित 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

*पूजा करने देवघर जा रहे थे सभी लोग-

बताया जाता है कि शुक्रवार की अहले सुबह 407 वाहन पर एक ही परिवार के लगभग 35 लोग सवार थे।सभी लोग शेखपुरा टाउन थाना के बुधौली चौक के रहने वाले हैं।सभी लोग पूजा करने के लिए देवघर जा रहे थे।स्थानिए लोगों ने बताया कि जिस ट्रक पर सभी लोग सवार थे उस ट्रक की गति काफी तेज रहने की वजह से अनियंत्रित होकर सामने से आ रही 10 चक्के ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी।दोनो ट्रक के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए।इस दुर्घटना में 407 ट्रक के चालक टुन्नी यादव,पीयूष कुमार, रामलखिया देवी,की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी।वहीं ट्रक पर सवार शेखपुरा टाउन थाना के बुधौली चौक निवासी 8वर्षीय नेहा कुमारी,13वर्षीय निशा कुमारी,10 वर्षीय प्रिय कुमारी,6 वर्षीय पूजा कुमारी,ललित देवी,सुनीता देवी,पौहा देवी,उर्मिला देवी,कुसुम देवी,बेबी देवी,संजय राम,शिव कुमार,रविराज कुमार,पीयूष कुमार सहित दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: