टी सीरीज ने रिलीज़ किया आमिर शेख का ‘ला फना’
मुंबई : म्यूज़िक वीडियोज़ को मिल रही पोपुलैरिटी ने कई सिंगर्स का आत्मविश्वास बढ़ाया है। कई नए कलाकारों को अपना सुरीला टैलेंट दिखाने का मौका मिला है।
गायक आमिर शेख को इसका फायदा मिला है जिनके म्यूज़िक वीडियो ‘ला फना’ को हाल ही में टी सीरीज़ ने रिलीज़ किया जिसका श्रोताओं से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस म्यूज़़िक वीडियो में सिंगर आमिर शेख ने आव्या गुप्ता के साथ परफॉर्म किया है। कुरैशी ब्रदर्स के बैनर तले बने इस वीडियो को मुंबई में शूट किया गया है।
आपको बता दें कि ला फना गीत के गीतकार शाहीन खान और संगीतकार फ़राज़ अहमद हैं। आमिर शेख ने यहां बताया कि हम खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि ‘ला फना’ गीत की पूरी टीम बेहद टैलेंटेड है। खास तौर पर आवया गुप्ता के जुड़ने से यह वीडियो और भी बेहतरीन बन गया है। वह इस एलबम में एक्टिंग के लिए आई थी लेकिन जब हमने उनकी आवाज़ सुनी तो वह भी बड़ी मीठी लगी और हमने उन्हें इस गीत की सिंगर भी बना दिया। म्यूज़िक इंडस्ट्री में साउंड इंजीनियर के रूप में वर्षों से काम कर रहे आमिर शेख ने कहा कि वह कई साल से बॉलीवुड के बड़े संगीतकारों जैसे बप्पी लाहिरी, साजिद वाजिद, हिमेश रेशमिया और कई गायकों के साथ काम कर चुके हैं। सबसे उन्होंने गायकी की तकनीक सीखी है। उनके गीत जी म्यूज़िक और वेन्स से भी रिलीज़ हो चुके हैं लेकिन ला फना को वह अबतक का अपना सबसे खूबसूरत और बेहतरीन गीत मानते हैं।
—अनिल बेदाग—