Supreme Court : चीफ जस्टिस ने युवा वकील को समझाया ये कोई प्लेटफॉर्म नहीं कि जो भी ट्रेन आए उसी में चढ़ गए
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने एक युवा वकील को उसके व्यवहार को लेकर फटकार लगाते हुए नसीहत दी है. सीजेआई ने कहा कि ये कोई प्लेटफार्म नहीं है कि जो भी ट्रेन आई उसमें चढ़ गए.
सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को रोजमर्रा की तरह एक के बाद एक केस की सुनवाई चल रही थी. पर दोपहर को बारह बजे अचानक एक युवा अधिवक्ता ने खड़े होकर कहा कि उसने न्यायिक सुधार के लिए एक पीआईएल दाखिल की है, जिसको वो शीघ्र सुनवाई के लिए मेंशन करना चाहता है. वकील के इस व्यवहार सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने उन्हें नसीहत दी है.
न्यायिक सुधार के लिए जनहित याचिका दाखिल करने वाले अधिवक्ता के इस बर्ताव पर आश्चर्य जताते हुए चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि इस बात को आप बोर्ड में मेंशन कर सकते हैं? आप वकील हैं ना? तो आपको पता होना चाहिए कि मेंशन कब और कैसे किया जाता है.
किसी सीनियर के साथ करें प्रैक्टिस
इसके बाद वकील ने घबराते हुए कहा कि वो न्यायपालिका के खिलाफ नहीं है. बस अधिक सुधार और बेहतरी के लिए मेंशन कर रहा है. इस पर सीजेआई ने उससे पूछा कि आप कहां वकालत करते हैं? CJI के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि टेक्निकली वो हाईकोर्ट और निचली अदालत में वकालत करता है. इस पर सीजेआई ने कहा कि किसी सीनियर के साथ प्रैक्टिस क्यों नहीं करते? ताकि वो तुम्हें कोर्ट की गरिमा और उचित व्यवहार बर्ताव के बारे में सीखा सकें.
ये कोई प्लेटफार्म नहीं है: सीजेआई
नाराज सीजेआई ने आगे कहा कि ये कोई प्लेटफार्म नहीं है कि जो भी ट्रेन आई उसमें चढ़ गए. किसी सीनियर से पूछों और जानों कि कोर्ट में कैसे काम किया जाता है, कैसे बोला जाता है. कोर्ट के नियम कायदे क्या हैं. साथ ही चीफ जस्टिस ने अधिवक्ता को नसीहत भी दी है
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन