सुनील ग्रोवर ने जया बच्चन पर कसी चुटकी
जया बच्चन के ‘गंदी पैंट’ वाले बयान पर सुनील ग्रोवर का करारा प्रहार! आमिर खान बनकर पैप्स के लिए कह दी ऐसी बात, वीडियो वायरल
नई दिल्ली: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan) अक्सर पैपराजी पर अपनी नाराजगी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन इस बार मामला उनके पुराने विवादित बयान पर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के ‘तंज’ का है। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के हालिया एपिसोड में सुनील ग्रोवर ने जिस अंदाज में जया बच्चन के बयान की फिरकी ली है, उसकी चर्चा अब हर तरफ हो रही है।
सुनील ग्रोवर ने आमिर के अंदाज में ली चुटकी
दरअसल, शो के दौरान सुनील ग्रोवर आमिर खान (Aamir Khan) की मिमिक्री कर रहे थे। उन्होंने न केवल आमिर के लहजे और बॉडी लैंग्वेज को कॉपी किया, बल्कि मौका मिलते ही जया बच्चन के बयान पर भी निशाना साधा।
-
क्या कहा सुनील ने: पैपराजी को पोज देते हुए सुनील ने एक फोटोग्राफर की ओर इशारा करते हुए कहा— “कपड़े अच्छे पहने हुए हैं तुमने। पैंट अच्छी है आज।” * इशारा साफ था: भले ही सुनील ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन फैंस ने तुरंत इसे जया बच्चन के उस बयान से जोड़ दिया जिसमें उन्होंने पैप्स के कपड़ों का मजाक उड़ाया था।
क्या था जया बच्चन का वो ‘विवादित’ बयान?
जया बच्चन ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में पैपराजी के प्रति अपना गुस्सा जाहिर करते हुए उनके पहनावे पर कमेंट किया था:
-
जीरो रिलेशनशिप: उन्होंने कहा था कि उनका पैपराजी के साथ रिश्ता ‘जीरो’ है।
-
पैंट पर कमेंट: उन्होंने पैप्स के कपड़ों पर सवाल उठाते हुए कहा था, “ये जो बाहर गंदे, टाइट पैंट पहनकर, हाथ में मोबाइल लेकर घूमते हैं, क्या इन्हें मीडिया कहा जाता है?” * ट्रेनिंग पर सवाल: उन्होंने यह भी पूछा था कि क्या इन लोगों को देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए कोई ट्रेनिंग दी गई है।
सोशल मीडिया पर सुनील की तारीफ
सुनील ग्रोवर के इस मजाकिया कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी हाजिरजवाबी की तारीफ कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि सुनील ने बिना किसी का अपमान किए, बहुत ही शालीनता से पैपराजी का पक्ष ले लिया। एपिसोड में बतौर मेहमान मौजूद कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे भी सुनील की इस कॉमेडी को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
बॉलीवुड की ऐसी ही गपशप और अपडेट्स के लिए हमें फॉलो करना न भूलें!
खबरें और भी:-

