NCP विधायक दल की नेता चुनी गईं सुनेत्रा पवार, शाम 5 बजे लेंगी डिप्टी सीएम पद की शपथ!
महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा बदलाव, एनसीपी को मिला नया नेतृत्व
मुंबई,
महाराष्ट्र की राजनीति में आज बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की विधायक दल की बैठक में सुनेत्रा पवार को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। इसके साथ ही वह आज शाम 5 बजे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी।
एनसीपी विधायक दल की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और विधायकों की मौजूदगी में यह फैसला लिया गया। सुनेत्रा पवार के नाम पर सभी विधायकों ने सहमति जताई, जिसके बाद उन्हें औपचारिक रूप से विधायक दल का नेता घोषित किया गया।
शपथ ग्रहण समारोह आज शाम राजभवन, मुंबई में आयोजित किया जाएगा। सुनेत्रा पवार के उपमुख्यमंत्री बनने से राज्य की राजनीति में नया समीकरण बनता नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि इस फैसले से एनसीपी की सियासी रणनीति को मजबूती मिलेगी।
राजनीतिक गलियारों में इस घटनाक्रम को आने वाले चुनावों के लिहाज़ से बेहद अहम माना जा रहा है।
गोपाल चन्द्र अग्रवाल,
सीनियर एडिटर (आल राइट्स मैगज़ीन )
