बरेली में सुसाइड, ससुराल पक्ष फरार
बरेली: घरेलू कलह का खौफनाक अंत, विवाहिता ने फंदे से लटककर दी जान; ससुराल वाले घर छोड़कर फरार
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बारादरी थाना क्षेत्र में एक 27 वर्षीय विवाहिता ने घरेलू विवाद से तंग आकर मौत को गले लगा लिया। घटना के बाद से ही इलाके में सनसनी फैल गई है, वहीं ससुराल पक्ष के सभी सदस्यों का रहस्यमय तरीके से गायब होना मामले को संदिग्ध बना रहा है।
पंखे से लटका मिला शिवानी का शव, घर में पसरा सन्नाटा
मृतका की पहचान शिवानी शर्मा (27 वर्ष) के रूप में हुई है। सोमवार को जब पुलिस दोहरा गौटिया स्थित शिवानी के घर पहुंची, तो वहां का नजारा देख हर कोई दंग रह गया। शिवानी का शव कमरे में पंखे के फंदे से लटक रहा था और घर पूरी तरह खाली था। पुलिस के आने से पहले ही पति सोनू उर्फ बृज किशोर और उसके परिवार वाले मौके से फरार हो चुके थे।
शादी के 4 साल बाद टूटी सांसों की डोर
जानकारी के मुताबिक, सुभाषनगर निवासी मनीष शर्मा की बेटी शिवानी की शादी चार साल पहले दोहरा गौटिया के सोनू से हुई थी। परिजनों का आरोप है कि:
-
शादी के बाद से ही शिवानी को लगातार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी जा रही थी।
-
पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों पर अक्सर झगड़े होते थे।
-
शिवानी इस कलह के कारण काफी समय से तनाव में थी।
“अगर समय रहते मेरी बेटी की शिकायतों को गंभीरता से लिया गया होता, तो आज वह जिंदा होती।” – मनीष शर्मा, मृतका के पिता
पुलिस की जांच और फरार ससुराल पक्ष पर गहराता शक
बारादरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने बताया कि शुरुआती तौर पर मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन ससुराल पक्ष का घर छोड़कर भाग जाना कई गंभीर सवाल खड़े करता है।
पुलिस जांच के मुख्य बिंदु:
-
घटना के वक्त घर में कौन-कौन मौजूद था?
-
क्या आत्महत्या के लिए उकसाया गया या मामला कुछ और है?
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का सटीक समय और कारण क्या निकलता है?
खबरें और भी:-

