विषय: दरगाह आला हज़रत से हुआ बड़ा ऐलान कोविड-19 के मरीज़ों की राज्य स्तर पर प्रशासन के साथ जमात के वालंटियर करेंगे मदद
प्रेस नोट
दरगाह आला हज़रत/ताजुश्शरिया
दिनांक 3/05/2021
विषय: दरगाह आला हज़रत से हुआ बड़ा ऐलान कोविड-19 के मरीज़ों की राज्य स्तर पर प्रशासन के साथ जमात के वालंटियर करेंगे मदद
क़ाज़ी ए हिंदुस्तान की सरपरस्ती में राज्य स्तर पर वालंटियर करेंगे मदद |
जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मियां) ने बताया कि देशभर में बढ़ रहे कोविड-19 के संक्रमण को देख कर दरगाह आला हज़रत के 103 साल पुराने संगठन जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा की कोर कमेटी ने एक अहम बैठक करी और उसमे फैसला लिया है कि ज़िला स्तर पर जमात के वालंटियर ज़िला प्रशासन के साथ मिलकर कोविड-19 के मरीज़ों की मदद करेंगे |
सलमान मियां के दिशानिर्देशनुसार आज जमात का एक प्रितिनिधि मण्डल ने ज़िलाधिकारी से मीटिंग की जिसमे जिलाधिकारी ने कहा कि हम सब मिलकर कोरोना के ख़िलाफ़ जंग लड़ेंगे और उन्होंने आश्वासन दिया कि हर एक मरीज़ की हर संभव मदद करेंगे, प्रितिनिधि मण्डल में मौलाना इकराम रज़ा, शमीम अहमद, मोईन खां, सय्यद रिज़वान, डॉ फसाहत नूर व डॉ रेहान रज़ा मौजूद रहे | जिसमे यह फैसला लिया गया कि ज़िलेभर में प्रशासन के सतह कंधे से कंधा मिलाकर कोविड-19 के मरीज़ों के लिए ऑक्ससीजन, दवाईयाँ आदि को उनतक पहुंचने में मदद करेंगे इसके लिए जमात ने ज़िले को 4 ज़ोन में बाटा है जिसमे हर ज़ोन में एक नोडल अधिकारी भी अपॉइंट किया है जो अपने इलाक़े के मरीज़ों की हर संभव मदद करेगा |
नोडल अधिकारी
1. मौलाना इकराम रज़ा
2. शमीम अहमद
3. मोईन खा
4. सय्यद रिज़वान
जारीकर्ता
जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा, हेड ऑफिस
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !