STF की कार्रवाई में नकली दस्तावेजों का पर्दाफाश
Allrights संवाददाता(दीपक सिंह) दिल्ली:- यूपी STF की बड़ी कार्रवाई: फर्जी RAW अधिकारी बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार, भारी संख्या में नकली दस्तावेज़ बरामद!
बरेली। उत्तर प्रदेश STF ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए खुद को RAW (Research & Analysis Wing) और विदेशी इंटेलिजेंस एजेंसी का अधिकारी बताने वाले फर्जी अधिकारी लुधीर कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि वह कई लोगों को अपनी पहचान की आड़ में प्रभावित कर नकली दस्तावेज़ बनवाकर धोखाधड़ी के काम करा रहा था।
STF को यह खास इनपुट मिला था कि बरेली के पीरबहोर गोल्फ फॉरेस्टी एरिया की एक कॉलोनी में एक युवक फर्जी RAW अधिकारी बनकर गतिविधियाँ चला रहा है। इसकी पुष्टि होते ही STF नोएडा और STF बरेली की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर उसे रंगेहाथों दबोच लिया।
गिरफ्तार युवक से बरामद सामान
टीम ने उसके कब्जे से भारी मात्रा में फर्जी और संदिग्ध दस्तावेज़ बरामद किए, जिनमें शामिल हैं:
* 05 फर्जी पैन कार्ड
* 03 वोटर ID कार्ड
* 02 आधार कार्ड
* RAW व अन्य सरकारी एजेंसियों के नाम पर बनाए गए फर्जी Identity Cards
* 17 लोगों के फर्जी दस्तावेज़ों के सेट
* कई कंपनियों के रजिस्ट्रेशन पेपर
* दो डायरी, कागज़ात, लैपटॉप व अन्य इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज़
कैसे करता था ठगी?
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि
उसकी उम्र 37 वर्ष है और उसने 2012 में रायपुर से Clinical Psychology में Post Graduation किया है।
इसके बाद वह अलग–अलग लोगों को प्रभावित कर अपने प्रभावशाली संपर्कों का हवाला देता था।
कभी खुद को RAW अधिकारी, कभी Foreign Agent बताता था और इसी पहचान का उपयोग कर लोगों से पैसे ऐंठता था।
वह अलग-अलग नामों से फर्जी IDs बनाकर किराए के मकानों में रहता था।
आरोपी ने Happu Mental Health Service, Festum 24 Technologies और Lokally Technologies नाम से कंपनियां भी बनाई थीं।
बीते 10 महीनों में Happu Mental Health Service के अकाउंट में 3 करोड़ रुपये से ज्यादा का लेनदेन हुआ है।
उसने कोटक महिंद्रा बैंक और RBL बैंक के खातों में भी लाखों रुपये जमा किए हैं।
STF की सटीक प्लानिंग से हुआ पर्दाफाश
STF को मिली खुफिया सूचना के बाद—
बरेली, नोएडा और NCR की टीमों ने संयुक्त रूप से विशेष निगरानी शुरू की।
आरोपी के किराए के घर तक पहुंचने के बाद उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया।
STF ने मौके पर उससे विस्तृत पूछताछ कर नकली दस्तावेज़ों के पूरे नेटवर्क का खुलासा किया।
मुकदमा दर्ज
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना इज़्ज़तनगर में
IPC की धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) और 66 IT Act के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
आगे की कानूनी कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
खबरें और भी

