जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने से पहले राज्य का दर्जा बहाल हो: गुलाम नबी आज़ाद
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल होना चाहिए।
आजाद ने कहा, ‘अनुच्छेद 370 निरस्त करने के बाद हमारी भूमि और रोजगार (अधिकार) जो छीन लिए गए थे, उन्हें वापस दिया जाना चाहिए, उसी तरह जैसे वो पहले (पांच अगस्त 2019) थे। इसके लिए राज्य का दर्जा बहाल करने के बाद नया कानून लाया जाना चाहिए।’ उन्होंने ये बातें एक पत्रकार वार्ता में कहीं
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !