बिहार राज्य नोनिया संघ ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया पुलिस ने जमकर लाठियां चटकाई
आज पटना के विद्यापति भवन के पास बिहार राज्य नोनिया संग के कार्यकर्ताओं के द्वारा मुख्यमंत्री आवास के घेराव करने का कोशिश किया । लेकिन पुलिस के द्वारा उन्हें वही लाठीचार्ज करके रोक दिया गया ।
इनलोगो का माँग हैं कि नोनिया जाती को अतिपिछड़ा जाती में सम्मिलित किया जाए । हालांकि पुलिस के तरफ से लाठीचार्ज किया गया। तो प्रदर्शनकारियों के तरफ से भी ईटा पत्थर फेक कर पुलिस को भी घायल किया गया ।
सारे घायलों का इनकम टैक्स गोलम्बर स्तिथ न्यू गार्डिनर रोड हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है ।
हैप्पी कुमार की रिपोर्ट
