वर्षों से लंबित बरनार जलाशय योजना अब जल्द होगी पूरी, किसानों का सपना होगा साकार

रविवार को सोनो प्रखंड के बटिया स्थित बरनार जलाशय योजना का स्थल निरीक्षण करने जमुई सांसद चिराग पासवान,जमुई जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, जिला वन पदाधिकारी प्रभाकर झा सहित लोजपा नेता एवं पदाधिकारी पहुंचे।बरनार जलाशय स्थल निरीक्षण के दौरान सांसद चिराग पासवान ने मीडिया को बताया सालों से कितने जनप्रतिनिधि आए और गए लेकिन किसी ने प्रयास नहीं किया।

सालों से ये महत्वपूर्ण योजना लंबित रही।आजतक इसका डीपीआर भी तैयार नहीं किया जा सका।मुझे खुशी है जब हमलोगों की सरकार सत्ता में आई तब इस कार्य के लिए तत्परता देखने को मिली।मैं खूद दो बार मुख्यमंत्री जी से इस विषय पर मिल चुका हूं,राज्य सरकार का सहयोग मिल रहा है।जिलाधिकारी जमुई का भी सहयोग मिल रहा है।

जल्द ही इस बरनार जलाशय योजना के लिए आवश्यक 1137 एकड़ जमीन उपलब्ध करा दी जाऐगी।उसके बाद रेवेन्यू में भेजा जाएगा फिर फारेस्ट डिपाटमेंट का क्लियरेंश मिलते ही डीपीआर तैयार कर लिया जाएगा।

इस क्षेत्र की महत्वाकांक्षी योजना बरनार जलाशय योजना अब जल्द से जल्द पूरी होगी।लोगों को इसका लाभ मिलेगा वहीं पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर कि जिले में बारिश नहीं होने पर किसान का हाल बेहाल हो गया है।इसपर सांसद का कहना था ये एक गंभीर विषय है।

मैने जिलाधिकारी से भी कहा है. किसानों को जो लाभ पहुंचाया जा सकता है मुहैया कराइए। राज्य सरकार से भी किसानों की समस्या पर मिलकर बात करेंगे।मौके पर लोजपा राष्ट्रीय नेता सौरभ पांडेय, लोजपा जिला अध्यक्ष सुभाष पासवान, जमुइ लोकसभा प्रभारी संजय सिंह, युवा लोजपा प्रदेश उपाध्यक्ष निरंजन सिंह,सासंद प्रतिनिधि जीवन सिंह, युवा प्रदेश सचिव चन्दन सिंह, के साथ पूर्व लोजपा जिला अध्यक्ष मो.मोतिउल्लाह,विकास सिंह,राहुल रंजन,युवा लोजपा जिलाध्यक्ष राष्ट्रदीप सिंह,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश भगत,सहित बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता में उपस्थित थे।

 

रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: