SSR Death Case: सीबीआइ करेगी मौत की जांच, बिहार के डीजीपी ने कहा-रिया चक्रवर्ती की ये औकात नहीं
#सुशांत सिंह की मौत की जांच अब सीबीआइ करेगी. आज सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर अपना फैसला सुनाते हुए मुंबई पुलिस को केस के कागजात सीबीआइ को सौंपने का आदेश दिया है.
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को सबने सराहा हैबिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कोर्ट के फैसले से पहले ही कहा था कि न्याय की जीत होगी और कोर्ट जरूर अपना फैसला सुशांत के हित में लेगा. फैसला आने के बाद डीजीपी ने खुशी जताई है और कहा है कि इस मामले में अब दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. वहीं डीजीपी ने रिया चक्रवर्ती के बिहार के मुख्यमंत्री पर किए गए कॉमेंट पर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री पर कॉमेंट करने की रिया चक्रवर्ती की औकात नहीं है.
