सपा की राजनीति झूठ पर आधारित: राठौर

सपा की राजनीति झूठ और दोहरे मापदंडों पर टिकी, 2027 में फिर खिलेगा कमल: बरेली में प्रभारी मंत्री JPS राठौर का बड़ा हमला

बरेली: उत्तर प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने अपने दो दिवसीय बरेली दौरे के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा राजनीतिक प्रहार किया है। उन्होंने सपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्षी दल की राजनीति केवल भ्रम और संवैधानिक संस्थाओं के अपमान पर आधारित है।

प्रभारी मंत्री ने स्पष्ट किया कि जब भी चुनाव परिणाम सपा के पक्ष में नहीं आते, वे अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए चुनाव प्रक्रिया और ईवीएम (EVM) पर सवाल उठाने लगते हैं।


सपा के ‘EVM राग’ पर करारा प्रहार

प्रभारी मंत्री ने सपा के दोहरे रवैये को उजागर करते हुए कहा:

  • अवसरवादी राजनीति: 2024 के लोकसभा चुनाव में जब सपा को जीत मिली, तब ईवीएम सही थी, लेकिन हारते ही इसे दोषी ठहरा देना उनकी सत्ता की भूख को दर्शाता है।

  • भ्रम फैलाने की कोशिश: सपा पहले एसआईआर (SIR) का विरोध करती रही और अब चुनाव आयोग को निशाना बना रही है, जो केवल जनता को गुमराह करने की साजिश है।


“2027 में फिर बनेगी भाजपा सरकार”

आगामी विधानसभा चुनावों पर आत्मविश्वास जताते हुए जेपीएस राठौर ने दावा किया:

“प्रदेश की जनता सुशासन और विकास के साथ खड़ी है। 2027 में भाजपा एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और सपा के झूठ के गुब्बारे की हवा निकल जाएगी।”


दिवंगत विधायक प्रो. श्याम बिहारी लाल को दी श्रद्धांजलि

बरेली आगमन के तुरंत बाद प्रभारी मंत्री दिवंगत फरीदपुर विधायक प्रो. श्याम बिहारी लाल के शक्ति नगर स्थित आवास पर पहुँचे। उन्होंने शोकाकुल परिजनों से भेंट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और विधायक के जनसेवा के प्रति समर्पण को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।


विकास कार्यों की समीक्षा: अधिकारियों को सख्त निर्देश

राजनीतिक बयानों के बाद सोमवार सुबह प्रभारी मंत्री ने प्रशासनिक मोर्चे पर भी सक्रियता दिखाई:

  1. समन्वय समिति की बैठक: विकास भवन में जिला प्रशासन के साथ बैठक कर सरकारी योजनाओं की प्रगति जांची।

  2. समीक्षा: उन्होंने विकास कार्यों में तेजी लाने और जनहित की योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।

  3. अगला पड़ाव: बरेली का दौरा संपन्न कर प्रभारी मंत्री शाहजहांपुर के लिए रवाना हो गए।

[Image: Minister JPS Rathore addressing a press conference in Bareilly]


मुख्य हाइलाइट्स: एक नजर में

  • मुद्दा: सपा की नकारात्मक राजनीति और ईवीएम पर दोहरा रवैया।

  • लक्ष्य: 2027 विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत का दावा।

  • शोक संवेदना: दिवंगत विधायक के परिवार से मुलाकात।

  • प्रशासन: विकास योजनाओं की जमीनी समीक्षा।


रिपोर्ट: रोहिताश कुमार, बरेली


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: