सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री के इस्तीफे की अटकलें तेज, शंकराचार्य विवाद से जुड़ा मामला
बरेली। जिले में प्रशासनिक महकमे से जुड़ी एक बड़ी और चौंकाने वाली चर्चा सामने आई है। सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री के इस्तीफा देने की अटकलों ने अफसरशाही और राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज कर दी है। हालांकि अभी तक शासन या प्रशासन की ओर से इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है।

सूत्रों के अनुसार, हाल ही में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्यों के साथ हुई कथित बदसलूकी और चोटी खींचे जाने की घटना से सिटी मजिस्ट्रेट बेहद आहत थीं। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से ही वह गहरी नाराज़गी में थीं।
इसके साथ ही केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की कुछ नीतियों, विशेष रूप से यूजीसी के नए नियमों को लेकर भी उनके असंतोष की चर्चा है। अंदरखाने यह भी कहा जा रहा है कि पूरे मामले के दौरान उन पर प्रशासनिक दबाव बनाया गया, जिससे स्थिति और संवेदनशील हो गई।
शंकराचार्य और उनके अनुयायियों के साथ मारपीट की घटना ने विवाद को और हवा दे दी है। इसी घटनाक्रम को इस्तीफे की संभावित पृष्ठभूमि माना जा रहा है।
फिलहाल इस्तीफे को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है, लेकिन यदि इसकी पुष्टि होती है तो इसे प्रदेश के प्रशासनिक ढांचे और राजनीतिक परिदृश्य में एक अहम संकेत के रूप में देखा जाएगा। जिले से लेकर लखनऊ तक इस घटनाक्रम पर नजरें टिकी हुई हैं।
