स्लग– संत यूसुफ का त्यौहार और क्रेसमा के मिस्सा बलिदान के लिए बरेली धर्म प्रांत के धर्मगुरु और पुरोहितों ने की प्रार्थना सभा
स्टोरी– St Alphonsis creathdral church Cannt bareilly के पल्ली पुरोहित फादर हैरी ने बताया संत युसूफ का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ St Anthony ward, St Alphonsa ward, St Francis ward, St Joseph ward, St John Paul ward,और St Mary ward, ने मनाया और पुरुषों को पुरस्कार भी बांटे गए
और फादर हैरी ने क्रिसमां मिससा बलिदान के बारे में बताया कि इस में चंगाई तेल और पवित्र पानी का क्या महत्व है
जिसको बीमारों और रोगियों को इस पवित्र तेल के मलने से उन्हें बीमारी में आराम और लाभ मिलता है
बरेली धर्म प्रांत के धर्मगुरु बिशप इग्निशियस डिसूजा स्वामी जी ने भी मिस्सा बलिदान में भाग लेते हुए मिससा बलिराम चढ़ाया
और सभी पुरोहितों और पल्ली वासियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की
और अलग-अलग शहरों से आए सभी प्रोहितों का धन्यवाद किया
प्रार्थना सभा के बाद सभी का प्रीतिभोज किया गया
बरेली से सीनियर संवादाता संगीता सिंह की खास रिपोर्ट