शुक्राई नाथ महाराज ने भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट।
बरेली(गौरव खंडूजा)- आंवला। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अखाड़े के महंत ने आज विधानसभा 126 आंवला में भाजपा प्रत्याशी धर्मपाल सिंह के समर्थन में गांव गांव जाकर जनसंपर्क कर वोट मांगे।
आपको बता दें आज मोदी यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष महाराज विजय देवनाथ के साथ एक दर्जन गांव का दौरा कर ग्रामीणों से भयमुक्त वातावरण के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमें भू माफिया गुंडे बदमाशों का आतंक समाप्त करने के लिए योगी आदित्यनाथ को ही प्रदेश सरकार में लाना होगा वह भू माफियाओं के घरवाले को बुलडोजर से जमींदोज करने का काम करते हैं ऐसे बुलडोजर बाबा को सत्ता में लाना है।
उधर भाजपा के प्रत्याशी धर्मपाल सिंह ने आंवला को जिला बनाने की अपनी प्राथमिकता को बताते हुए कहा कि इसके साथ ही हमें हर ग्राम पंचायत में गौशाला का निर्माण कर सभी किसानों को गो वंशीय पशुओं से निजात दिलानी है। आज उनके साथ ग्राम पंचायत उरला के पूर्व प्रधान गुड्डू सिंह ग्राम पंचायत रामनगर के ग्राम प्रधान अजय पाल यादव, केसरपुर के ग्राम प्रधान इसलियार खान, डॉ इंद्रपाल सिंह, मन्ढे सिंह, अधिवक्ता नेकपाल सिंह,फुंन्दनगर के पूर्व प्रधान देवेंद्र सागर आदि उपस्थित रहे।