शिवपाल यादव: 2027 में बनेगी सपा सरकार
मिशन 2027: करहल में शिवपाल यादव ने भरा जोश, बोले- कार्यकर्ताओं के दम पर बनेगी सपा सरकार
मैनपुरी/करहल: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक शिवपाल सिंह यादव ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा है। मैनपुरी के करहल क्षेत्र में एक निजी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं की मेहनत की जमकर सराहना की और उन्हें अभी से चुनावी तैयारियों में जुटने का मंत्र दिया ।
कटे हुए वोटों को दोबारा बनवाने पर जोर
शिवपाल यादव ने कहा कि मैनपुरी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सराहनीय काम किया है । उन्होंने भविष्य की रणनीति साझा करते हुए बताया कि:
-
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी कार्यकर्ता जमीन पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं ।
-
जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कट गए हैं, उन्हें दोबारा बनवाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है ।
-
एसआईआर (SIR) के दौरान भी कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई है और यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा ।
2027 में सपा की सत्ता में वापसी का लक्ष्य
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार कार्यकर्ताओं के परिश्रम के दम पर ही बनेगी । उन्होंने कार्यकर्ताओं को सलाह दी कि:
-
समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलें और किसी को पीछे न छोड़ें ।
-
विधानसभा चुनाव के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अभी से कमर कस लें ।
कफ सिरप विवाद पर साधी चुप्पी
कार्यक्रम के दौरान जब पत्रकारों ने कफ सिरप मामले में मुख्यमंत्री द्वारा आरोपियों की सपा मुखिया के साथ फोटो दिखाए जाने पर सवाल पूछा, तो शिवपाल यादव इस पर टिप्पणी करने से बचते नजर आए । उन्होंने इस संवेदनशील मुद्दे पर कोई भी जवाब देने के बजाय पत्रकारों को वहां से हटा दिया ।
सम्मान और मौजूदगी
इस कार्यक्रम का आयोजन पूर्व प्रधान बबलू यादव ने किया था, जहाँ पूर्व विधायक अनिल यादव के साथ मिलकर उन्होंने शिवपाल सिंह यादव को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया । इस अवसर पर पूर्व एमएलसी अरविंद प्रताप यादव, डॉ. रामकुमार यादव, और ब्लॉक प्रमुख नीरज यादव समेत कई वरिष्ठ सपा नेता मौजूद रहे ।
खबरें और भी:-

