शेखपुरा: मृतकों के परिजनों को मिला मुआवजा
शेखपुरा: आपदा पीड़ितों के परिजनों को बड़ी राहत, DM शेखर आनंद ने वितरित किए 24 लाख रुपये के चेक
ब्यूरो रिपोर्ट: सोनू कुमार | शेखपुरा (बिहार)
शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा जिले में आपदा के शिकार हुए परिवारों की मदद के लिए जिला प्रशासन ने संवेदनशीलता दिखाते हुए अनुग्रह अनुदान राशि का वितरण किया है। शनिवार, 20 दिसंबर 2025 को शेखपुरा के जिलाधिकारी (DM) श्री शेखर आनंद ने विभिन्न हादसों में जान गंवाने वाले 6 मृतकों के आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान की।
इन हादसों में जान गंवाने वालों के परिजनों को मिली मदद
जिलाधिकारी ने आपदा विभाग, पटना के प्रावधानों के तहत कुल 6 मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह अनुदान राशि के चेक सौंपे। राहत राशि पाने वालों में डूबने (Drowning), सर्पदंश (Snakebite) और सड़क दुर्घटना (Road Accident) के शिकार हुए व्यक्तियों के परिवार शामिल हैं।


अनुदान प्राप्त करने वाले आश्रितों के नाम:
-
भूषण प्रसाद
-
सत्यम कुमार
-
शांतनु कुमार
-
अनु कुमारी
-
राजनंदनी कुमारी
-
रुदल कुमार
आपदा प्रबंधन विभाग की पहल
चेक वितरण के दौरान डीएम शेखर आनंद ने कहा कि किसी भी आपदा में होने वाली जान-माल की क्षति अपूरणीय है, लेकिन सरकार और प्रशासन की कोशिश है कि पीड़ित परिवारों को समय पर आर्थिक सहायता पहुंचाकर उन्हें संबल दिया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आपदा से जुड़े अन्य लंबित मामलों का भी तेजी से निपटारा किया जाए।
इस अवसर पर जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। आर्थिक सहायता मिलने के बाद पीड़ित परिवारों ने सरकार और जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।
खबरें और भी:-

