शहर के कोचिंग सेंटरों के मानकों की होगी जांच : सीएफओ !

मुख्य अग्नि शमन अधिकारी चन्द्र मोहन शर्मा ने आज कार्यभार ग्रहण करने का बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि शहर में कोचिंगों की बड़ी संख्या और भीड़ भाड़ को देखते हुये इनके मानकों की जांच होगी !

ट्रेनिंग सेंटरों की भी जांच होगी ! अगले चरण में अस्पतालों को लिया जाएगा!  इनके भी अग्निशमन मानकों की जांच की जाएगी ताकि कोई बड़ा हादसा न हों ,स्कूल के बच्चों को भी अग्निशमन के बारे में जानकारी दी जाएगी ! किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी ! शहर में निरीक्षण के लिये अलग अलग टीमें गठित की जारही है ।अग्नि शमन विभाग को और अपडेट औऱ दुरुस्त किया जायेगा।