अलखनाथ मंदिर में तीसरे सोमवार को जारी रहा स्काउट गाइड समाज सेवा शिविर रामगंगा पर किया फल व जल वितरण।
हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड द्वारा सावन माह के तीसरे सोमवार को प्रथम दल 16 स्काउट गाइड द्वारा प्रातः 05:00 बजे से रामगंगा ब्रिज निकट पुलिस चौकी के पास स्काउट गाइड द्वारा फ्रूटी, जल एवं फल वितरण कार्यक्रम किया गया। यातायात व्यवस्था बनाने में भी स्काउट गाइड ने सहायता की
हिमांशु सक्सेना प्रादेशिक संगठन आयुक्त एवं अल्का मिश्रा सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
वहीं दूसरी ओर द्वितीय दल 16 स्काउट गाइड द्वारा वैभव गौड़ डी ओ सी के नेतृत्व में अलखनाथ मंदिर में प्रातः 7:00 बजे से शिव भक्तों की सेवा में स्काउट गाइड लगे रहे मंदिर तक लाइन बनवाकर दर्शन करने में सहायता प्रदान की साथ ही बुजुर्ग महिलाओं पुरुषों को मुख्य मंदिर स्थल तक ले जाकर दर्शन कराया कांवड़ियों को प्राथमिक चिकित्सा भी प्रदान की स्काउट नितिन प्रशांत गौरव विपिन गाइड दीपिका, आरती आशा इशिता सिमरन मन्नत कृतिका आदि 32 स्काउट गाइड द्वारा सेवा प्रदान की गई।
जिल उपाध्यक्ष मोहम्मद नबी,जिला स्काउट कमिश्नर सुबोध अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन