सासाराम प्रखंड प्रमुख राम कुमारी देवी ने मुख्यमंत्री आवास में प्रशांत किशोर के साथ मुलाकात की, पत्थर उद्योग चालू करने सहित कई मामलों पर ज्ञापन सौंपा
रोहतास- जिला सदर प्रखंड सासाराम की प्रमुख राम कुमारी देवी ने पटना में जनता दल यूनाइटेड के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के साथ मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की मुलाकात के दौरान अपने प्रखंड की कई समस्याओं को रखा है।
जिसमें भवन निर्माण के बाद बेकार पडे +2 इंटर स्तरीय विद्यालयों में शिक्षकों के पदस्थापन के साथ हीं पठन-पाठन कार्य शुरू करने, बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने और बेरोजगारों को रोजगार देने सहित सरकारी राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय के पत्थर उद्योग को फिर से यथाशीघ्र चालू करने, महादेवा जलाशय परियोजना को पूरा करने में आए व्यवधान को तत्काल दूर करते हुए महादेवा जलाशय परियोजना के निर्माण कार्य को पूरा करने, दुर्गावती जलाशय परियोजना से निकलने वाली नहर में दरिगांव गांव से लेकर सासाराम तक के बीच नहर पुल पुलिया वैतरणी के निर्माण कार्य में तेजी लाने सहित धौडाँड में सिंचाई विभाग की 242 एकड़ की जमीन पर डैम बनाते हुए पर्यटन और सिंचाई व्यवस्था को बढाने की मांग करते हुए लिखित मांग पत्र सौंपा है।