संजय गांधी कम्युनिटी हाल में नाटक सत्यवादी हरिश्चन्द्र का मंचन करते कलाकार !

बरेली : जब 14 वर्ष पूर्ण होंगे , प्रभु लौट कुशल से आएंगे , उस समय नाथ में ले लूंगा , जो कुछ मुझको दे जाएंगे ।

पंडित राधेश्याम कथावाचक की रामायण के केवट संवाद को उनके परिजनों ने जब संजय कम्युनिटी हॉल में चल रहे स्मृति समारोह में गाया , तो पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा । पंडित राधेश्याम कथावाचक के परिवार में से काशीनाथ शर्मा , शारदा भार्गव आदि । ने पुरा केवट संवाद उसी तर्ज पर गाया , जिस तर्ज पर पंडित राधेश्याम कथावाचक गाया करते थे । हॉल में सत्यवादी हरिश्चंद्र नाटक का मंचन हुआ । इसका निर्देशन मीना सोंधी और सत्येंद्र चौहान ने किया । सभी कलाकारों का पुरस्कृत किया गया । मंगलवार को पंडित राधेश्याम कथावाचक स्मृति समारोह में ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन के नाटक श्रवण कुमार का मंचन होगा । संचालन देवकीनंदन शर्मा एडवोकेट ने किया । सिटी मजिस्ट्रेट एके शुक्ला , सह संयोजक कुलभूषण शर्मा , रामकृष्ण शुक्ला , डॉ . शशांक शुक्ला , डॉ . महेंद्र बासु , विष्णु आदि मौजूद रहे । ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: