समन ताहिर ने शहर में रोड शो कर अपनी ताकत का अहसास कराया !

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ( प्रसपा ) की उम्मीदवार समन ताहिर ने शहर में रोड शो कर अपनी ताकत का अहसास कराया ।

समन का रोड शो रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के सामने स्थित पार्टी कार्यालय से निकला और शहर में घूमते हुए किले के आगे तक जाकर वापस फिर शहर के कई इलाकों से होते हुए पार्टी कार्यलय पर पहुंचकर समाप्त हुआ । समन के इस रोड शो में खासकर युवाओं का जोश देखते ही बनता था । रोड शो में कारों का भी लंबा चौड़ा काफिला साथ चल रहा था ।  शहर में तेईस अप्रैल को वोटिंग होनी है ।